गुहिलोत वंश की शाखाएँ
Himmat Singh • 08 Nov 2025
21 Views
History
Hindi
21 Views
(2) आसिल :- कालभोज (बाप्पा रावल) के पुत्र आसिल के वंशज।
(3) मांगलिया :-- राजा खुमाण द्वितीय के पुत्र मंगल के वंशज।
(4) योगदान :-- मण्डोर विजय मे राव चुण्डा को श्रेष्ठ योगदान देने से ये मांगलिया योगदान कहलाये।
(5) भटेवरा:-- राजा भर्तभट के वंशज भटेवरा कहलाये।
(6) अहाड़िया :-- रावल जयंतसिंह के पुत्र सीहड़ के वंशज आहड़ प्रदेश मे रहने से आहड़िया कहलाये। डूंगरपुर बाँसवाड़ा राजवंश।
(7) शिशोदिया :-- मेवाड़ के राजा रणसिंह के पुत्र राणा राहप को शिशोदा गाँव की जागीर मिली। शिशोदा गाँव से राहप के वंशज सिसोदिया कहलाये।
(8) चन्द्रावत :-- शिशोदा के राणा राहप के वंशज भीमसिंह के पुत्र चन्द्र के वंशज चन्द्रावत कहलाये। रामपुरा (मालवा) का राजवंश।
(9) लूणावत :-- राणा हमीर के पुत्र लूणा के वंशज।
(10) लाखावत :-- राणा क्षैत्रसिंह के पुत्र राणा लाखा के वंशज।
(11) भाखरोत :-- राणा क्षैत्रसिंह के पुत्र भाखर के वंशज।
(12) भँवरोत :-- राणा क्षैत्रसिंह के पुत्र भँवर के वंशज।
(13) सलखावत :-- राणा क्षैत्रसिंह के पुत्र सलखा के वंशज।
(14) सिखरावत :-- राणा क्षैत्रसिंह के पुत्र सिखरा के वंशज।
(15) *चुण्डावत* :-- राणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र चुण्डा ने अपना शासन अधिकार त्यागा। इन्ही मेवाड़ के भीष्म चुण्डा जी के वंशज चुण्डावत कहलाये।
चुण्डावत की उप शाखाएं -
(१) कृष्णावत :-- चुण्डा जी के पुत्र कृष्णा जी के वंशज सलुम्बर मे।
(२) जगावत :-- चुण्डा जी के पुत्र सिंह जी के पुत्र जगा के वंशज आमेठ मे।
(३) सांगावत :-- सिंह जी के दूसरे पुत्र सांगा के वंशज देवगढ़ मे।
(४) खंगारोत :-- चुण्डा जी के पुत्र खंगार के वंशज बेगु मे।
(16) सारंगदेवोत :-- राणा लाखा के पुत्र अज्जा के पुत्र सारंगदेव के वंशज कानोड़ मे।
(17) उदावत :-- राणा लाखा के पुत्र उदा के वंशज।
(18) रुदावत :-- राणा लाखा के पुत्र रुदा के वंशज।
(19) गजसिंहोत :-- राणा लाखा के पुत्र गजसिंह के वंशज।
(20) दूल्हावत :-- राणा लाखा के पुत्र दुल्हा के वंशज।
(21) डूंगरसिंहोत :-- राणा लाखा के पुत्र डूंगरसिंह के वंशज।
(22) भांडावत :-- डूंगरसिंह के किसी वंशज भांडा के वंशज।
(23) भीवावत :-- राणा लाखा के पुत्र भीवा के वंशज।
(24) *खीवावत* :-- राणा लाखा के पुत्र राणा मोकल के पुत्र खीवा (खेमकर्ण) के वंशज। प्रतापगढ़ का राजवंश।
(1) सहसमलोत :-- खेमकर्ण के पुत्र सूर्यमल के पुत्र सहसमल के वंशज धमोतर मे।
(2) रणमलोत :-- सूर्यमल के पुत्र रणमल के पुत्र कल्याणपुरा मे।
(3) रामावत :-- सूर्यमल के बाद क्रमशः बाघसिंह रायसिंह बीका सुरजन दास व रामदास हुए। इन्ही रामदास के वंशज रामावत रायपुर मे।
(4) खानावत :-- बाघसिंह के पुत्र खानसिंह के वंशज साखतली मे।
(25) सुवावत :-- राणा मोकल के पुत्र सुआ के वंशज।
(26) कीतावत :-- राणा मोकल के पुत्र खींवा के किसी वंशज कीता के वंशज।
(27) अढ़ूओत :-- राणा मोकल के पुत्र अढ़ू के वंशज।
(28) गढ़ूओत :-- राणा मोकल के पुत्र गढ़ू के वंशज।
(29) नाथावत :-- राणा मोकल के पुत्र नाथा के वंशज।
(30) वीरमदेवोत :-- राणा मोकल के पुत्र वीरमदेव के वंशज।
(31) कुम्भावत :-- राणा मोकल के पुत्र कुम्भा के वंशज सम्भवतः कुम्भावत कहलाये।
(32) नगावत :-- राणा कुम्भा के पुत्र नगा के वंशज।
(33) किशनावत :-- राणा कुम्भा के पुत्र राणा रायमल के पुत्र किशना के वंशज।
(34) जगमालोत :-- राणा सांगा के पुत्र राणा उदयसिंह के पुत्र जगमाल के वंशज।
(35) कान्हावत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र कान्हा के वंशज।
(36) जेतसिंहोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र जेतसिंह के वंशज।
(37) विरमदेवोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र वीरम के वंशज। सनवाड़ मे।
(38) सगरावत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र सगर के वंशज।
(39) अगरावत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र अगर के वंशज।
(40) सींहावत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र सींहा के वंशज।
(41) पंचाणोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र पंचाण के वंशज।
(42) सुरताणोत :- राणा उदयसिंह के पुत्र सुरताण के वंशज।
(43) लूणकरणोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र लूणकर्ण के वंशज।
(44) माछलोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र माछल के वंशज।
(45) महेशदासोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र महेशदास के वंशज।
(46) रुद्रोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र रुद्रसिंह के वंशज।
(47) नगराजोत :-- राणा उदयसिंह के पुत्र नगराज के वंशज। रोल(मालवा) मे।
(48) *शक्तावत*:-- राणा उदयसिंह के पुत्र शक्तिसिंह के वंशज शक्तावत कहलाते है। शक्तिसिंह जी के पुत्रों के मुख्य ठिकाने :--
(१) भाणजी :-- भीण्डर बोहेड़ा चण्डावल सावर सांचेरा पानसल आदि।
(२) अचलदास जी :-- बान्सी विजयपुर सेमारी जगत मोरवण छोटा महुआ आदि।
(३) बल्लुजी :-- घटियावली चल्दू रोलाहेड़ा ओछड़ी खोर पुठोली आदि।
(४) भगवानदास :-- बूट(मेवाड़)
(५) जोध :-- कनगेटी मुन्देड़ी
(६) दलपत :-- बावल
(७) भोपत :-- धनवाड़ा नवानगर
(८) मालदेव :-- कलवल
(९ ) चतुर्भुज :-- हींता
(१०) वाघा :-- चीताखैड़ा
(११) मांडण :-- खैड़ा सोनाहेड़ा
(१२ राजसिंह :-- पिपल्या जामुनिया बिनोता मलकाबाजणा
(१३) सुजा :-- पढ़ल।
(49) सोजावत :-- ठि सीमरड़ा भदार आदि।
(50) मांझावत :-- ठि कटार मेवाड़)
(51) *राणावत* :-- महाराणा प्रताप के वंशज राणावत कहलाये । प्रताप के पुत्रों के मुख्य ठिकाने :--
(1) नाथाजी :-- जोलावास
(2) सहसमल :- धरियावद
(3) रामाजी व प्रचुरजी :-- उदल्लास
(4) हारितसिंह :-- दांतड़ा
(5) श्यामदासजी :-- जामूराया
(6) जसवन्त सिंह :-- जलोदा
(7) शेखाजी :-- नाणा
(8) कल्याण दास :-- फलसाद।
(51) पूरावत :-- राणा प्रताप के पुत्र पूर्णमल (पुरा) के वंशज पुरावत कहलाये। मंगरोप सिंगोली सुरास कुलथाना बिलेसरी जाजली नागदेड़ा आदि।
(51) गरीबदासोत :-- राणा अमरसिंह जी के पुत्र राणा कर्णसिह के पुत्र गरीबदास के वंशज।
(51) जयसिंहोत :-- राणा राजसिंह के पुत्र जयसिंह के वंशज।
(51) संग्रामसिंहोत :-- राणा अमरसिंह द्वितीय के पुत्र संग्रामसिंह के वंशज।
*शाहपुरा*(राणावत) :--
राणा अमरसिंह जी के पुत्र सूरजमल जी के पुत्र सुजान सिंह जी द्वारा स्थापित राज्य।
*बनेड़ा* (राणावत) :--
राणा राजसिंह के पुत्र भीम सिंह जी द्वारा स्थापित।